काशीपुर : पूर्व मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने बुधवार को काशीुपर में गन्ना आयुक्त कार्यालय पर सैकड़ों समर्थकों के साथ धरना दिया। इस दौरान पूर्व सीएम ने सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं को लेरकर संवदेनशील नहीं है। गन्ना किसानों का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
हरीश रावत ने कहा कि राज्य के किसान सरकार की किसान विरोधी नीति से त्रस्त हैं। राज्य सरकार गन्ना किसानों का भुगतान जल्द करे और कर्जे माफ करे ताकि मौसमी आपदाओं से बेहाल किसानों को राहत मिल सके। उन्होंने किसानों की गन्ना व अन्य फसलों के दाम बढ़ाने की भी सरकार से मांग की। उन्होंने बताया कि यह धरना-प्रदर्शन बाजपुर, किच्छा, सितारगंज, खटीमा सहित अन्य स्थानों पर भी चल रहा है। हरदा ने कहा कि 12 सितंबर को वह राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर भी एक दिवसीय उपवास पर बैठेंगे। 11 सितंबर को शाम साढ़े सात बजे पूरेे प्रदेश में बेरोजगारी के खिलाफ शंखनाद किया जाएगा।