उत्तराखंड: गीत गाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं पौड़ी के एसएसपी

पौड़ी: खाकी नाम से ही आम लोग तोे जैसे खौफ खा जाते हैं, लेकिन कोरोना से जंग के बीच खाकी ने अपनी एक नई पहचान भी बना ली है। पूरे देश में पुलिस के जवान और अधिकारी इस संकट की घड़ी में अनोखे तरीके से जरूरतमंदों की मदद करते दिख रहे हैं तो लोगों को जागरूक करने का भी काम कर रहे हैं।

पौड़ी के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कोरोना संक्रमण से लड़ाई के बीच जागरूकता के लिए अनूठी पहल की है। एसएसपी ने फिल्म चलते चलते के गीत कभी अलविदा ना कहना की तर्ज पर गीत बनाकर पोस्ट किया है। गीत के माध्यम से एसएसपी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं। उनका यह गीत सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।

एसएसपी पौड़ी ने कभी अलविदा ना कहना गीत की तर्ज पर हमें कोरोना से दूर रहना है गीत तैयार किया है। गीत बनाने के साथ-साथ उन्होंने इसे आवाज भी दी है। जबकि, संगीत संयोजन विजेंद्र राणा का है। एसएसपी कुंवर मूल रूप से जनपद चमोली के जोशीमठ ब्लॉक स्थित गमसाली गांव के निवासी हैं।

बचपन से ही उन्हें गीत गाने का शौक रहा है। उन्होंने बताया कि दो-तीन दिन का रियाज करने के बाद उन्होंने यह गाना तैयार किया है। उन्होंने गीत के माध्यम से आम जनमानस को कोरोना वायरस संक्रमण, बचाव के उपाय अपनाने के लिए प्रेरित किया है। एसएसपी कुंवर ने जनता से लॉकडाउन व सामाजिक दूरी के पालन का आह्वान भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *