IAS आरके सुधांशु को खनन विभाग की जिम्मेदारी, 12 PCS भी बदले

देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में महत्वपूर्ण विभाग खनन की जिम्मेदारी IAS अधिकारी आरके सुधांशु को दी गयी है. वहीं अन्य 12 पीसीएस अधिकारियों के विभागों में भी फेरबदल किया गया है.

uttarakhand secretariat

मुख्य सचिव पद पर ओमप्रकाश की तैनाती के बाद से ही उनके पास मौजूद महत्वपूर्ण विभागों में से एक खनन विभाग की जिम्मेदारी अब वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आरके सुधांशु को सौंपी गई है. इससे पहले यह जिम्मेदारी अस्थायी तौर पर एसीएस आनंद बर्धन के पास थी, लेकिन अब पूरी तरह से जिम्मेदारी आरके सुधांशु को दे दी गई.

इसके अलावा उत्तराखंड सचिवालय में पीसीएस अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य को निदेशक उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद बनाया गया है. वहीं पीसीएस कमलेश मेहता को एसीईओ उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट बनाया गया है.

शासन ने 10 पीसीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए उनको अन्य जिलों में स्थानांतरित किया है नए मुख्य सचिव के आने के बाद लगातार शासन प्रशासन में फेरबदल का दौर जारी है शासन ने आज पीसीएस अधिकारी आलोक कुमार पांडे को नगर आयुक्त हरिद्वार की जिम्मेदारी दी है इसके अलावा हेमंत कुमार वर्मा को अपर जिलाधिकारी बागेश्वर बनाया गया है साथ ही राहुल कुमार गोयल को अपर आयुक्त कर देहरादून बनाया गया है मोहन सिंह बर्निया को अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम देहरादून बनाया गया है इसके साथ ही शिप्रा जोशी को डिप्टी कलेक्टर चंपावत से डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा बनाया गया है साथ ही प्रशिक्षणधीन 6 पीसीएस अधिकारियों को भी विभिन्न जिलों में तैनाती मिली है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *