कोरोना की वजह से पहली बार ऑनलाइन होंगे राष्ट्रीय खेल पुरस्कार

कोरोना का कहर खेलों की दुनिया पर भी टूट कर पड़ा. कई प्रतियोगिताएं रद्द करनी पड़ी. कई प्रतियोगिताओं को टाला गया. यहां तक की खेलों की दुनिया के सबसे बड़े इवेंट ओलंपिक्स को भी एक साल के लिए टाला जा चुका है. कोरोना का असर भारत के राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों पर भी पड़ा है. इन खेलों के इतिहास में पहली बार इन पुरस्कारों का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा.

परंपरागत तरीके से राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों (National sports award) का आयोजन राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में हर साल 29 अगस्त को किया जाता है, लेकिन इस बार ये परंपरा टूटने वाली है. अब ये आयोजन राष्ट्रपति भवन में न होकर ऑनलाइन आयोजित होगा. बता दें कि 29 अगस्त को ही हॉकी के महान खिलाड़ी ध्यानचंद का जन्मदिन होता है. इसलिए इन पुरस्कारों का आयोजन हर साल 29 अगस्त को किया जाता था.

पुरस्कृत खिलाड़ियों में भी तीन खिलाड़ी हैं कोरोना पॉजिटिव

राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों को सबसे बड़ी चोट ये लगी है कि पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों में भी तीन खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसमें बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साइराज भी शामिल हैं. सात्विक साइराज (Satwik sairaj) के कोरोना संक्रमित होने की खबर कुछ दिनों पहले ही आई थी. वो हैदराबाद में शुरु हुए नेशनल कैंप का भी हिस्सा थे. लेकिन बाद में उन्हें कैंप छोड़ना पड़ा था.

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल अलग अलग कैटेगरी में कुल 74 लोगों को ये पुरस्कार दिए जाने थे. जिसमें से 64 कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. जो लोग व्यक्तिगत तौर पर पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हो पा रहे हैं वो या तो कोराना संक्रमित हैं या आइसोलेशन में हैं. कुछ खिलाड़ी देश के बाहर होने की वजह से भी राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह का हिस्सा नहीं होंगे.

राष्ट्रपति वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ेंगे

ये पुरस्कार पारंपरिक तौर पर राष्ट्रपति द्वारा दिए जाते हैं. शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ी अपने अपने शहर के स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सेंटर से जुड़ेंगे. इसके अलावा खेल मंत्री किरण रिजिजू और कुछ और महत्वपूर्ण मेहमान विज्ञान भवन से इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे.

आपको बता दें कि इस साल पांच खिलाड़ियों को सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा. जबकि 27 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड दिए जाएंगे. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों में क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी शामिल हैं. उनके अलावा पहलवान विनेश फोगाट, टेबिल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल और पैरालंपियन मरियाप्पन थांगावेलु शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *