उत्तरकाशी: मॉनसून सीजन में पहाड़ों पर गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे के खुलने और बंद होने का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार को यमुनोत्री हाईवे करीब 28 घंटे बाद खुला. तो वहीं, बुधवार सुबह गंगोत्री हाईवे बंदरकोट सहित गंगनानी के समीप मलबा और बोल्डर आने के कारण बंद हो गया. हालांकि, बीआरओ ने बंदरकोट में गंगोत्री हाईवे खोल दिया है जबकि, गंगनानी में कार्य जारी है.
देर रात हुई बारिश के कारण बुधवार सुबह चटक धूप के बीच बंदरकोट और गंगनानी में मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर आने के कारण गंगोत्री हाईवे बंद हो गया था. स्थानीय लोगों का आरोप है कि ऑल वेदर रोड में हुई पहाड़ों कटिंग के बाद से ही बंदरकोट में लगातार भूस्खलन जारी है. हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद बीआरओ की टीम ने बंदरकोट से रास्ता खोल दिया है.
उधर, गंगनानी में स्थानीय लोग बड़े-बड़े बोल्डरों के बीच आवजाही कर रहे हैं. बीआरओ की मशीनरी हाईवे खोलने का प्रयास कर रही है. गंगनानी के समीप स्थानीय लोगों को सुरक्षित पैदल आवाजाही में स्थानीय आपदा स्वयंसेवी राजेश रावत के नेतृत्व में स्थानीय युवा मदद कर रहे हैं.