श्रीनगर: ऑल वेदर रोड परियोजना के कार्य से ऋषिकेश से लेकर फरासु तक बदरीनाथ मार्ग संवेदनशील बना हुआ है. यहां कई स्थानों पर आवाजाही खतरनाक हो गयी है. सड़क चौड़ीकरण में लगे मजदूरों की जान पर भी हमेशा खतरा बना रहता है. आवाजाही कर रहे वाहनों पर ही कई बार पत्थर भी गिर चुके हैं. वहीं खतरे को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने ऋषिकेश-देहरादून जाने के लिए मलेथा टिहरी नरेंद्रनगर मार्ग और देवप्रयाग गजा खाड़ी नरेंद्रनगर मार्ग से लोगों को आवाजाही करने की हिदायत दी है.
अब ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत किये जा रहे चौड़ीकरण कार्य ने मुसीबत खड़ी कर दी है. जगह-जगह पहाड़ियां दरक रही हैं. इस पूरे रूट पर 10 जगह ऐसी हैं, जहां पहाड़ियों के दरकने का कोई पता नहीं रहता कि कब पहाड़ी से मलबा नीचे आ गिरे.
उधर, कीर्तिनगर की नवनियुक्त उपजिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा कहना है कि सभी लोगों को मिलकर ऑल वेदर रोड में कार्य में सहयोग करना होगा. वो इस संबंध में विभिन्न जगहों का स्थलीय निरीक्षण करेंगी और सुरक्षा के लिए हरसंभव कार्य किया जाएगा.