पिथौरागढ़ में जल्दी हल होंगे वन भूमि हस्तांतरण के लंबित मामले, DM ने दिए निर्देश

पिथौरागढ़: जिले में वनभूमि हस्तांतरण के मामलों के निपटारे के लिए एक अहम बैठक की गई. बैठक में उन सभी विभागों के मुखियाओं ने शिरकत की, जिनके प्रोजेक्ट वन भूमि हस्तांतरण के कारण लटके हुए हैं. डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने अधिकारियों को इस तरह के सभी मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए. मीटिंग में SSB और BRO से जुड़े मामलों को निपटाने पर भी जोर दिया गया.

जिलाधिकारी ने विभिन्न स्तरों में लंबित वन भूमि प्रकरणों की समीक्षा की और संबंधित विभागों को जल्द वनाधिकारी से मिलकर समाधान करने के निर्देश दिए. जिला स्तर पर वन भूमि हस्तांतरण के कोई भी प्रकरण लंबित ना रहें, इसके लिए जिलाधिकारी ने प्रत्येक कार्यालय में एक अलग से अधिकारी और कर्मचारी को नामित करते हुए जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त प्रस्तावों को ऑनलाइन करते समय मांगी गई सभी जानकारियां फीड करने के निर्देश दिए.

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी विनय कुमार भार्गव ने बताया कि वर्तमान में पिथौरागढ़ जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत कुल 183 वन भूमि हस्तांतरण के ऑनलाइन प्रकरण विभिन्न स्तरों पर लंबित हैं. इसके संबंध में विभागों की ओर से प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के लिए कार्रवाई की जा रही है. 183 में से 128 प्रकरण लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत जिले के विभिन्न खंडों के और 14 प्रकरण PMGSY (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) समेत विभिन्न विभागों के शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *