देहरादून: जन बंधन निधि प्राइवेट लिमिटेड में फर्जी पंजीकरण कर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. थाना प्रेमनगर पुलिस ने आरोपी को पश्चिम दिल्ली द्वारका भरत विहार से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ देहरादून सहित उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में भी मुकदमा दर्ज है. बता दें कि, बीती 11 अगस्त 2019 को थाना प्रेमनगर के पास राहुल नेगी निवासी सुद्धौवाला ने जन बंधन निधि प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उनका आरोप था कि कंपनी ने कई लोगों से पैसे दोगुने करने का लालच देकर करीब दो करोड़ की धोखाधड़ी की है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी संजीव यादव निवासी औरंगाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
थाना प्रेमनगर प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम गठित की गई थी. वहीं पुलिस टीम ने एसओजी की मदद से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.