देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान तमाम प्रवासी उत्तराखंड वापस लौटे हैं. इन प्रवासियों और बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की शुरूवात की है. इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मंगलवार को सचिवालय में राज्य के सभी बैंकर्स और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की.
प्रवासियों और बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की शुरूवात की है. इसी कड़ी में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य के सभी बैंकर्स और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की.
समस्त बैंकर्स को अपने अधीनस्थ समस्त शाखाओं में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन देने की गति को बढ़ाने का निर्देश जारी किया है. जिससे इस संबंध में संवादहीनता की स्थिति उत्पन्न न हो. उन्होंने बताया कि बैंकों की जिन शाखाओं में इससे संबंधित गाइडलाइन उपलब्ध नहीं है उन्हें यह शीघ्र उपलब्ध करायी जाएगी. इसके साथ ही प्रदेश में सोलर और पिरूल प्रोजेक्टों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. सोलर में लगभग 283 परियोजनायें आवंटित की गई हैं, जिनमें लगभग 1000 करोड़ का निवेश संभावित है.