देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। पिछले एक महीने से उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ी है। हालात ये हैं कि एक महीने में प्रदेश में कोरोना के दस हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और ये लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक एक पिछले महीने में राज्य में कोरोना के 10084 मामले सामने आए हैं। यह कुल आंकड़ों का तकरीबन 65 फीसदी है। हालात ये हैं कि हर दिन प्रदेश में साढ़े तीन सौ से पांच सौ के करीब मामले सामने आ रहे हैं। वर्तमान की बात करें तो प्रदेश में इस वक्त अभी तक 15529 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 10912 स्वस्थ हो गए हैं और अब कुल 4347 एक्टिव केस हैं, जबकि 55 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
सोमवार को भी 412 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई। सोमवार को भी विभिन्न अस्पतालों व कोविड-केयर सेंटर से 432 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। इनमें अल्मोड़ा व बागेश्वर से तीन-तीन, चमोली से 9, चंपावत से आठ, देहरादून से 77, हरिद्वार से 114, नैनीताल से 27, पौड़ी से दस, रुद्रप्रयाग से सात, टिहरी से 57, ऊधमसिंह नगर से 71 और उत्तरकाशी से 46 मरीज शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अलग-अलग लैब से 8406 सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिली। इनमें 7994 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस बीच एक अच्छी खबर ये है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर में उछाल आया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 70.27 फीसदी पर पहुंच गई है। अब हर दिन बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ हो रहे हैं।