हल्द्वानी: प्रदेश में विभागीय अधिकारियों की कितनी कमी है, इस बानगी जनपद में देखने को मिल रहा है. विडंबना यह है कि जनपद की चार महत्वपूर्ण तहसील हल्द्वानी, रामनगर, लालकुआं, कालाढूंगी, का कामकाज मात्र एक तहसीलदार के हवाले है, ऐसे में इन तहसीलों से जारी होने वाले प्रमाण पत्रों में काफी देरी हो रही है. साथ ही लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लालकुआं, हल्द्वानी और रामनगर में तहसीलदार के पद पिछले कई महीनों से खाली पड़े हैं. ऐसे में धारी तहसीलदार नितेश डांगर को हल्द्वानी का पदभार दिया गया है. वहीं, रामनगर की तहसीलदार मातृत्व अवकाश पर चली गई हैं, जिसके चलते रामनगर तहसीलदार का पद खाली पड़ा हुआ है. ऐसे में हल्द्वानी के तहसीलदार नितेश डांगर को जनपद के चार बड़े महत्वपूर्ण तहसीलों का कार्य भी देखना पड़ रहा है. जिसके चलते हल्द्वानी तहसीलदार के ऊपर काम का बोझ बढ़ गया है.
वहीं, एक तहसीलदार के होने के चलते तहसीलों से जारी होने वाले प्रमाण पत्रों में काफी देरी हो रही है, जिसके चलते फरियादी परेशान हो रहे हैं. वहीं जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि जिले में तहसीलदारों की भारी कमी है. इसको लेकर वह शासन को अवगत करा चुके हैं. उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर तहसीलदारों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है.