टिहरी: प्रदेश में भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बारिश से जहां एक ओर जनजीवन अस्त-व्यस्त हैं, वहीं दूसरी ओर काश्तकारों की चिंता बढ़ गई है. बारिश से काश्तकारों की सब्जी की पैदावार को नुकसान पहुंचा है. सब्जी की पैदावार खराब होने से काश्तकार काफी मायूस हैं. उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है. धनौल्टी में लगातार बारिश के चलते किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है. धनौल्टी तहसील क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से मटर, फूलगोभी, आलू, मूली आदि की पैदावार खराब होने से काश्तकार काफी चिंतित हैं. किसान यूनियन अध्यक्ष विजय राणा का कहना है कि बारिश ने काश्तकारों की कमर तोड़ दी. उन्होंने शासन-प्रशासन से फसल बीमा की मांग की है.
प्रधान नीरज बेलवाल का कहना है कि बारिश से धनौल्टी तहसील के अंतर्गत झंडूखिल, बटवा धार, लार्मी धार, दबाली, फिडोगी नौगार, क्यारा झालकी खनेरी आदि गांवों में काश्तकारों की सब्जी की पैदावार खराब हो गई है. उन्होंने विभाग से काश्तकारों को मुआवजा देने की मांग की है. काश्तकारों का कहना है कि उनकी मांग पर गौर नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.