देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। कोरोनाकाल में उत्तराखंड पुलिस ने अब तक प्रदेश में चालान से करीब साढ़े ग्यारह करोड़ के राज्स्व का कलेक्शन किया है। आंकड़ों के मुताबिक लॉकडाउन की शुरुआत से लेकर 17 अगस्त तक पुलिस ने 11.37 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला है। चालान से सबसे ज्यादा राजस्व इकत्र करने में ऊधमसिंह नगर पहले स्थान पर रहा है जबकि दूसरे स्थान पर नैनीताल जिला रहा है।
आपको बता दें कि कोरोनाकाल में पुलिस बेहद सतर्क रही है और उसने नियम कायदों को पालन कराने में उतनी ही सख्ती भी बरती है। इस दौरान नियमों का पालन न करने वाले लोगों को नहीं बख्शा गया और उनका चालान कर रकम वसूली गई। इस कड़ी में शारीरिक दूरी का पालन न करने, मास्क बगैर घूमने, क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के साथ वाहनों की जांच भी तेजी से की गई। चालान वसूली की बात करें तो ऊधमसिंह नगर ने दो करोड़ 51 लाख 23 हजार 850, नैनीताल ने दो करोड़ 12 लाख 50 हजार 400 और दून पुलिस ने एक करोड़ 99 लाख 30 हजार 150 रुपये वसूले।
आइए आपको बताते हैं कि इस दौरान किस जिले में चालान से कितनी रकम वसूली गई।
जिला चालान वसूली
उत्तरकाशी 28,58,150
टिहरी 33,16,050
चमोली 25,27,700
रुद्रप्रयाग 14,20,500
पौड़ी 49,33,650
देहरादून 19,93,0150
हरिद्वार 1,73,70,400
अल्मोड़ा 37,99,150
बागेश्वर 31,68,800
चम्पावत 30,47,700
पिथौरागढ़ 49,55,750
नैनीताल 2,12,50,400
यूएसनगर 2,51,23,850