देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है और हालात डरावने हो रहे हैं। इस बीच बुधवार को प्रदेश में एक दिन में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। ये आंकड़ा 11 का है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमित 11 और मरीजों की मौत हो गई। यह एक दिन में मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है। आपको बता दें कि अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते 187 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें अगस्त में अब तक 105 मरीजों की मौत हुई है।
बुधवार को ऋषिकेश एम्स में कोरोना से संक्रमित आठ मरीजों की मौत हुई है। एम्स में भी ये अब तक 24 घंटे के भीतर हुई सबसे ज्यादा मौतें हैं। इनमें उत्तर प्रदेश के रामपुर का 35 वर्षीय एक युवक, रुड़की निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति, देहरादून के धामावाला की 60 वर्षीय महिला, आइडीपीएल ऋषिकेश निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति और अंबरतालाब, रुड़की निवासी 58 वर्षीय महिला शामिल है। इसके अलावा हरिद्वार के ज्वालापुर निवासी 70 वर्षीय महिला, 45 वर्षीय व्यक्ति और सुभाषनगर निवासी शख्स की भी मौत हुई है। यह सभी कोरोना संक्रमित होने के साथ अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से भी जूझ रहे थे। इधर, दून मेडिकल कॉलेज में शिमला बाईपास निवासी 55 वर्षीय शख्स की मौत हुई है। हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भी दो मरीजों की मौत हुई है। इनमें बिंदुखत्ता निवासी 30 वर्षीय युवक और हल्द्वानी निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को भी प्रदेश में संक्रमण के 264 नए मामले आए हैं। अब तक प्रदेश में कुल 13225 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 9132 (69 फीसद) ठीक भी हो चुके हैं। अब 3856 एक्टिव मरीज हैं। कोरोना संक्रमित 50 मरीज राज्य से बाहर भी जा चुके हैं।