जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले का सिलसिला जारी है. सोमवार को बारामुला जिले के क्रेइरी इलाके में सीआरपीएफ नाका पार्टी पर आतंकियों ने हमला किया. इस आतंकी हमले में एक स्पेशल पुलिस अफसर और दो सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए हैं. हमले के बाद आतंकी भागने में कामयाब हो गए हैं. पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह क्रेइरी क्षेत्र के नाका पार्टी पर खड़े जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की.
इस फायरिंग में सीआरपीएफ की 119 बटालियन के दो जवान घायल हो गए, जिनकी बाद में मौत हो गई है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अफसर की भी मौत हो गई. यानी इस आतंकी हमले में तीन जवान शहीद हो गए. फिलहाल आतंकियों की तलाश की जा रही है. इससे पहले पिछले शुक्रवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था. शुक्रवार सुबह श्रीनगर के बाहरी इलाके में नौगाम बाईपास पर पुलिस पार्टी पर हमला किया था. आतंकियों द्वारा किए गए इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस के IG विजय कुमार के मुताबिक, इस आतंकी हमले के पीछे जैश ए मोहम्मद का हाथ था.
पिछले कुछ दिनों में आतंकियों की ओर से पुलिस पार्टी और सेना के काफिले पर हमलों में तेजी आई है. अभी दो दिन पहले ही बारामूला के सोपोर में एक सेना की टुकड़ी पर हमला किया गया था, जिसमें एक जवान घायल हुआ था. आतंकियों की ओर से सेना-CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस की साझा पार्टी पर हमला किया गया था.