पूर्व मंत्री दिनेश धनै भी कोरोना की चपेट में, अब तक कुल संख्या पहुंची 11940

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इधर रविवार को उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मेंत्री दिनेश धनै भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कुछ दिन पहले दिनेश धनै के एक समर्थक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। उसके बाद कॉन्टेक्ट लिस्ट में आए पूर्व मंत्री की भी कोरोना जांच की गई और वे भी पॉजिटिव पाए गए हैं। पूर्व मंत्री 10 अगस्त से ही अपने नई टिहरी आवास में आइसोलेट थे।

इधर राज्य में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11940 हो गई है। इनमें से 7748 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है। वर्तमान में 3997 मामले एक्टिव हैं, जबकि 151 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 44 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। शनिवार को आए मामलों में 135 मामले हरिद्वार से हैं। इसके अलावा 62 नैनीताल, 34 देहरादून, 27 रुद्रप्रयाग, 23 ऊधमसिंहनगर, 16 टिहरी गढ़वाल, 13 चमोली, नौ अल्मोड़ा, तीन पौड़ी गढ़वाल, दो चंपावत और एक मामला पिथौरागढ़ से है। कोरोना के सबसे अधिक मामले हरिद्वार और देहरादून में सामने आए हैं।

राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले हरिद्वार जिले में हैं। यहां इनकी अब तक संख्या 2935 पहुंच चुकी है। इनमें से 1655 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1258 एक्टिव मरीज हैं। हरिद्वार में अब तक कोरोना से संक्रमित 12 मरीजों की मौत हो चुकी है। देहरादून में संक्रमितों की कुल संख्या 2379 है। इनमें से 1755 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि 513 केस एक्टिव हैं। 84 की मौत हो चुकी है। संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर ऊधमसिंह नगर जिला है। यहां कोरोना के कुल 2223 मामले हैं। इनमें से 1311 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 900 मामले एक्टिव हैं। 11 मरीजों की मौत हो चुकी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *