ऊर्जा निगम की लापरवाही, खुले में रखे ट्रांसफार्मर से बड़े हादसे का खतरा

रुड़की (नेटवर्क 10 संवाददाता ): ऊर्जा निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है. शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बिना जाल के ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं, जो ऊर्जा निगम के अधिकारियों की लापरवाही की कहानी बयां कर रहे हैं. इसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ सकता है. शहर में कई स्थानों पर अभी भी ट्रांसफार्मर खुले में रखे हुए हैं, जिसकी बानगी रुड़की खंड विकास कार्यालय के सामने देखने को मिली. इतना ही नहीं रामनगर जाने वाली सड़क पर भी कई ट्रांसफार्मर ऐसी ही हालत में रखे हुए हैं, जिन्हें जमीन से सिर्फ 3 फीट की ऊंचाई पर रखा गया है. इन ट्रांसफार्मर को बराबरी पर रखा गया है और ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने इन्हें कवर तक करने की जहमत नही उठाई. इसके साथ ही खंड विकास कार्यालय के सामने पैनल खुले पड़े हैं.

हालांकि, इस बाबत शहरवासियों को कहना है कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत ऊर्जा निगम के अधिकारियों से की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. वहीं, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अमित सैनी का कहना है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्दी ही ट्रांसफार्मर पर केबिन बनवाए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *