पौड़ी (नेटवर्क 10 संवाददाता ) : खिर्सू सैलानियों का पसंदीदा स्थल रहा है, लेकिन यहां की सड़कें पर्यटकों और स्थानीय लोगों को निराश करती है. यहां के सड़कों की स्थिति काफी बदहाल है. जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.आलम ये है कि सड़कों पर गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में खासा रोष है. बता दें कि खिर्सू एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है. जो अपने नैसर्गिक सौंदर्य और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. यहां से हिमाच्छादित हिमालय की चोटियों का मनोरम दृश्य दिखाई देता है. जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां बांज-बुराश के जंगल में कई तरह की पक्षियों की चहचहाहट सुनाई देती है. जबकि, ठंडी आबोहवा तन-मन को रोमांचित कर देती है. यही वजह है कि काफी संख्या में पर्यटक खिर्सू का रुख करते हैं, लेकिन इनदिनों यहां की सड़कें खस्ताहाल हैं. जो लोगों के लिए परेशानियों का सबब बनी हुई हैं.
खिर्सू में सड़कें इतनी खस्ताहाल हैं कि चलना भी दूभर हो रहा है. दोपहिया वाहन चालक और पैदल आवाजाही करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी संदीप उपाध्याय का कहना है कि खिर्सू अस्पताल और GMVN को जाने वाली सड़क तो बीते कई सालों से जर्जर अवस्था में है. जिसकी कोई सुध नहीं ले रहा है. वहीं, पूर्व सैनिक आनंद सिंह ने बताया कि खिर्सू में मूलभूत सुविधाओं का टोटा है. अस्पताल तो है, लेकिन डॉक्टरों की कमी लंबे समय से बनी हुई है. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राज्य सरकार जहां पर्यटन स्थलों को चरणबद्ध तरीके से विकसित करने की बात करती है वहीं दूसरी ओर खिर्सू की बदहाल तस्वीर सरकार के दावों की पोल खोल रही है.