हल्द्वानी (नेटवर्क 10 संवाददाता ) : कोरोना के बीच भी अवैध नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. नशे के खिलाफ पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. चेकिंग के दौरान लालकुआं कोतवाली पुलिस ने दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से दस किलो 100 ग्राम चरस बरामद किया गया है. बरामद की गई चरस की कीमत नौ लाख से अधिक की बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
लालकुआं कोतवाली प्रभारी अबुल कलाम ने बताया कि चेकिंग के दौरान हल्दूचौड़ पुलिस टीम ने शनिवार देर रात तेल डिपो हाईवे के पास एक कार की रोककर तलाशी ली गई. इस दौरान कार में रखे दो बैगों में से पुलिस को दस किलो 100 ग्राम अवैध चरस बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह चरस को पहाड़ से ला रहे हैं. जिससे वह लालकुआं क्षेत्र में सप्लाई करने जा रहे हैं. आरोपियों का नाम पवन सिंह बिष्ट और प्रकाश चंद्र आर्य बताया जा रहा है, जो काठगोदाम गौलापार के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.