अल्मोड़ा (नेटवर्क 10 संवाददाता ) : जिले के विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने कृषि क्षेत्र में एक नई उपलब्धि हासिल की है. संस्थान के वैज्ञानिकों ने मक्का और मडुंवे की एक नई प्रजाति की खोज की है, जिसमें पोषक तत्व की मात्रा काफी अधिक बताई जा रही है. इस नई खोज को लेकर संस्थान के वैज्ञानिक काफी खुश हैं. बताया जा रहा है कि जल्द ही इसके बीज को किसानों को उपलब्ध करा दिया जाएगा.
विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. लक्ष्मीकांत ने बताया कि मक्का की नई प्रजाति क्यूपीएम-59 की खोज की गई है. इस क्वालिटी की प्रजाति को प्रोटीन मेज नाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस नई प्रजाति के मक्के में सामान्य मक्के से ज्यादा अमीनों अम्ल पाए गए हैं, जिसमें टैप्रोफैन और लाइसीन अम्ल की अधिकता पाई गई है, जिसमें काफी अधिक मात्रा में पोषक तत्व पाया जाता है. वहीं, मडुंवे में सफेद प्रजाति को खोजा गया है. पहले के मडुंवे का दाना भूरे रंग का होता था, लेकिन इसका दाना सफेद रंग का है. उन्होंने बताया कि इस नई प्रजाति के मडुंवे का नाम वीएल मडुंवे-382 है.
वहीं, संस्थान के निदेशक ने बताया कि इस मडुंवे की रोटी भी सफेद रंग की ही होगी. इतना ही नहीं, इस नई प्रजाति के मडुंवे में सामान्य मडुंवे से कहीं ज्यादा प्रोटीन की मात्रा पाई गई है. उन्होंने बताया कि ये दोनों प्रजातियां संस्थान के परीक्षण में सफल पाई गई हैं. जल्द ही इनके बीज किसानों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे.