चमोली (जितेंद्र पंवार)। लॉकडाउन में प्रदेश सरकार लगातार दूसरे प्रदेशों में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए कमर कसे हुए है और उनको लाने की भरसक कोशिशें कर रही है। इसी कड़ी में चमोली जिला प्रशासन भी अपने काम में जुटा हुआ है। चमोली जिला प्रशासन ने लाॅकडाउन के कारण जनपद में बाहरी राज्यों एवं जनपदों के फंसे प्रवासी व्यक्तियों को उनके गतंब्य स्थान पर भेजने की कवायद शुरू कर दी है।
जनपद में फंसे मजदूरों, पर्यटकों को 04 मई,2020 के बाद उनके गंतब्य स्थानों तक पहुॅचाना शुरू किया जाएगा। सभी एसडीएम को ऐसे मजदूरों एवं पर्यटकों का रजिस्ट्रेशन ‘‘प्रवासी यात्रा पंजीकरण (कोविड 19)‘‘ की वेबसाइट https://dsclservices.
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्रान्तर्गत स्वेच्छा से अपने जनपदों को जाने के इच्छुक मजदूरों एवं पर्यटकों का पंजीकरण निर्धारित पोटर्ल पर कराने के निर्देश जारी किए है। साथ ही अपने स्तर से इसका वृहत प्रचार प्रसार करने को कहा है, ताकि अधिक से अधिक फंसे हुए लोगों को उनके गतंब्य स्थानों तक भेजा जा सके।