हल्द्वानी (नेटवर्क 10 संवाददाता ) : सुशीला तिवारी चिकित्सालय में अवस्थाओं को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों पर कुमाऊं कमिश्नर ने डॉक्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कुमाऊं कमिश्नर ने अधिकारियों को जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें सुनिश्चित करने और आपसी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए हैं.
कुमाऊं कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश-
- मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा को एसटीएच में सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश.
- 15 दिन में कोविड टेस्टिंग की दो नई मशीन आने वाली हैं, इससे पहले बायोटेक्नोलाॅजी तकनीशियन आउटसोर्सिंग से रखने के निर्देश.
- अस्पताल में तकनीशियनों और स्टाफ की शीघ्र तैनाती करने के निर्देश,
- सैंपलिंग बढ़ाने के लिए लैब में चार टेस्टिंग बैच बनाकर 24 घंटे टेस्टिंग करने के लिए कहा.
- अस्पताल में नियमित साफ-सफाई और शौचालयों की मरम्मत के निर्देश.
- वार्डों में निमोलाइजर व मरीजों को गर्म पानी के लिए विद्युत केतली पर्याप्त संख्या में रखने के निर्देश.
- सीनियर डॉक्टरों को अपने-अपने विभागों के वार्डों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश.
- डॉक्टरों को मरीजों को दी जा रही सुविधाओें का संज्ञान लेने और उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश.
- कोविड केयर सेंटरों व क्वारंटाइन सेंटरों में मरीजों के मनोरंजन के लिए टीवी, लूडो और कैरम आदि की व्यवस्था करने के निर्देश.
- जरूरत के अनुसार पैक्ड फूड डिलीवरी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश.
- प्रत्येक वार्ड में चिकित्सा, उपचार एवं अन्य सुविधाओें के आकलन के लिए एक रजिस्टर व इंटरकाॅम लगाने के निर्देश.