पौड़ी (नेटवर्क 10 संवाददाता ) : जनपद पौड़ी के युवाओं के लिए जलक्रीड़ा के क्षेत्र में भी भविष्य संवारने की कवायद शुरू हो गयी है. पर्यटन विभाग की ओर से सतपुली क्षेत्र की नयार नदी में कयाकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए विशेषज्ञों द्वारा ट्रायल किये गये. जलक्रीड़ा विशेषज्ञों ने कयाकिंग स्थलों को प्रशिक्षण के लिए चिन्हित किया. जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल जनपद वासियों के लिए अपने ही क्षेत्र में स्वरोजगार की संभावनाएं तलाश कर युवाओं को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक के बाद एक रोजगार परक कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने अब जलक्रीड़ा के क्षेत्र में कयाकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है.
कयाकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सतपुली की नयार नदी में जल क्रीड़ा के क्षेत्र में स्वरोजगार की संभावना को तलाशते हुए जनपद के युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.
जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि जलक्रीड़ा विशेषज्ञों की ओर से नयार नदी में प्रशिक्षण हेतु कयाकिंग ट्रायल किया गया है. इसमें विशेषज्ञों द्वारा नदी में जलक्रीड़ा कर स्थलों को चिन्हित किया गया. उन्होंने बताया कि जलक्रीड़ा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के युवाओं को प्री-बेसिक, बेसिक एवं एडवांस तीन तरह का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्री-बेसिक प्रशिक्षण 7 दिन, बेसिक प्रशिक्षण 15 दिन और एडवांस प्रशिक्षण 21 दिनों का रहेगा.