काशीपुर में SPO, होमगार्ड और PRD जवानों के साथ मारपीट, 30 के खिलाफ FIR

काशीपुर (नेटवर्क 10 संवाददाता ) : ऊधम सिंह नगर में काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के शिवलालपुर-कल्याणपुर यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर बैरियर हटाने को लेकर ग्रामीणों ने एसपीओ, होमगार्ड और पीआरडी जवानों के साथ मारपीट की है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके पहले भी जसपुर और काशीपुर के नागनाथ मंदिर के पास पक्का कोट में मारपीट के मामले सामने आ चुके हैं.

बता दें, आईटीआई थाना क्षेत्र की पैगा पुलिस चौकी के क्षेत्र में गांव शिवलालपुर बॉर्डर पर यूपी का कल्याणपुर गांव है. शिवलालपुर गांव के प्रधान अंकुर कुमार ने एक सप्ताह पहले शिकायत की थी कि यूपी के कई गांवों से अनाधिकृत रूप से लोग उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं. शिकायत का संज्ञान लेते हुए चार दिन पहले पुलिस ने कल्याणपुर बॉर्डर पर बैरियर लगा दिया था.

बीते रोज बैरियर पर पीआरडी जवान धर्मवीर, एसपीओ अमन और अर्जुन तैनात थे. देर शाम कल्याणपुर के एक व्यक्ति ने उनसे अभद्रता की और बैरियर खोलने लगा. जब बैरियर खोलने का जवानों ने विरोध किया तो वह एसपीओ और पीआरडी जवानों से उलझ गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया. इसी बीच आरोपी ने सूचना देकर अपने अन्य साथियों को बुला लिया.

उधर, पैगा चौकी पर तैनात एक कांस्टेबल और होमगार्ड भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान ग्रामीण पीआरडी जवान धर्मवीर को खींचकर गांव ले गए. उसे छुड़ाने गए पीआरडी जवानों, होमगार्ड और एसपीओ को ग्रामीणों ने खेतों में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. घटना में पीआरडी जवान धर्मवीर, होमगार्ड रामअवतार और दो एसपीओ को भी चोटें आई हैं.

सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की सूचना मिलने पर आईटीआई थाना प्रभारी कुलदीप सिंह अधिकारी, पैगा चौकी प्रभारी अशोक फर्त्याल और एसआई मनोज देव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने गांव में कई स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश दी. पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. कांस्टेबल कैलाश परिहार व पीआरडी जवान धर्मवीर, होमगार्ड रामअवतार का मेडिकल कराया गया है. मामले में 30 से ज्यादा ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही अन्य आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *