बारिश का कहर: पहाड़ी दरकने से बदरीनाथ हाईवे बाधित, यात्री परेशान

चमोली (नेटवर्क 10 संवाददाता ) : जनपद में बीती देर रात से लगातार बारिश हो रही है. इस कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 कई स्थानों पर पहाड़ी से मलबा आने के कारण बाधित हो गया है. मौके पर पहुंची एनएचआईडीसीएल की टीम ने हाईवे को खोले जाने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण हाईवे खोलने में दिक्कतें आ रही हैं. चमोली जनपद में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. कई स्थानों पर बदरीनाथ हाईवे बाधित होने के साथ-साथ कई लिंक मोटरमार्ग भी बाधित हो गए हैं. साथ ही अलकनंदा, पिंडर नदी और नंदाकिनी नदी उफान पर हैं.

बीते रोज देर शाम करीब साढ़े सात बजे पीपलकोटी के पास कौड़िया में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और पेड़ आने से हाईवे अवरुद्ध है और अभी तक नहीं खुल पाया है. वहीं, पीपलकोटी के भनेरपानी, लामबगड़, बाजपुर, हेलंग और पागलनाले में भी बदरीनाथ हाईवे भारी मात्रा में मलबा आने से बंद चल रहा है. लोग अपने वाहनों के अंदर बैठकर हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *