क्वारंटाइन सेंटर्स की बदहाली पर यूथ कांग्रेस ने उठाए सवाल

पिथौरागढ़ ( नेटवर्क 10 संवाददाता ) : जिले में संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों की बदहाली को लेकर यूथ कांग्रेस ने जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार का पुतला फूंका. यूथ कांग्रेस ने सरकार पर प्रवासियों की जान के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. यूथ कांग्रेस का कहना है कि सरकारी कोविड सेंटर्स में हर तरफ गंदगी पसरी हुई है, साथ ही वहां पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. जिसके चलते वहां ठहरने वाले प्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पिथौरागढ़ जिले के क्वारंटीन और कोविड सेंटर्स की बदहाली को लेकर यूथ कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकरियों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन का पुतला जलाकर अपने गुस्से का इजहार किया. यूथ कांग्रेस ने सरकार पर सीमांत क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग को लेकर सरकार अपनी पीठ खुद थपथपा रही है, मगर धरातल पर हालात बिल्कुल अलग हैं. यूथ कांग्रेस ने कोविड सेंटर्स की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए कहा अगर समय रहते ये सभी व्यवस्थाएं सही नहीं की गई तो वे उग्र आदोलन करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *