डेढ़ घंटे की बारिश से जलमग्न हुई राजधानी, नगर निगम के दावों की खुली पोल

देहरादून ( नेटवर्क 10 संवाददाता ) : उत्तराखंड में मॉनसूनी बारिश ने इन दिनों लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी है, जहां एक तरफ पहाड़ों पर आसमान से आफत बरस रही है तो वहीं, राजधानी देहरादून भी पानी-पानी हो रखा है. मंगलवार को दोपहर बाद राजधानी में जमकर बारिश हुई. जिसके बाद सड़कों पर पानी भर गया था. जगह-जगह जलभराव के कारण शहर में जाम की स्थिति बन गई थी.

मंगलवार सुबह से ही राजधानी में बादल छाए हुए थे, लेकिन दोपहर बाद अचानक तेज बारिश होने लगी है. करीब एक से डेढ घंटे की इस बारिश ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी. शहर में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई थी. इस दौरान लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

सबसे ज्यादा जलभराव की स्थिति रिस्पना चौक, दिलाराम चौक और आईएसबीटी के आसपास देखने को मिली. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही राजधानी देहरादून समेत प्रदेश छह जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई थी. मंगलवार की बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *