आप इस गीत को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सुन सकते हैं
http://https://www.youtube.com/watch?v=4OUx08hcPMA
देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। डॉ राकेश रयाल का गया हुआ पहला गीत ‘जाणु छौं बॉर्डर प्यारी’ यु ट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है। ये गीत एक दिन पहले ही कारगिल विजय दिवस पर आरसी म्यूजिक चैनल ने लांच किया है।
गीत वर्तमान भारत चीन के बीच चल रही तनातनी से एक सिपाही की बॉर्डर पर तैनाती के बाद वह बॉर्डर पर जा रहा है और पति-पत्नी के बीच संवाद हो रहा है। पति कहता है कि मैं जल्दी जीत कर घर आऊंगा।
गीत के बोल खुद डॉ रयाल ने लिखे हैं। सुप्रसिद्ध युवा गायका अनिशा रांगड़ ने भी डॉ रयाल के साथ सहगायन किया है। डॉ रयाल का कहना है कि कोरोनाकाल में हम गीत को वीडियो स्वरूप में नहीं ला पाए हैं लेकिन जल्द ही इसका फिल्मांकन किया जाएगा और ये यूट्यूब पर दर्शकों के सामने होगा।
उनका दूसरा गीत भी जल्द ही प्रस्तुत होगा। उनका कहना है कि वे हमेशा अपनी संस्कृति, सभ्यता, बोली भाषा, को बढ़ावा देने इसके सरंक्षण को लेकर अपने गीतों के माध्यम से आपके सामने आते रहेंगे। डॉ रयाल के गीत को आप सब यूट्यूब पर जाणु छौं बॉर्डर प्यारी के नाम से सर्च कर सकते हैं।