-मिंटो ब्रिज दिल्ली में जलभराव के दौरान हादसे में मारे गए थे कुंदन सिंह
-परिजनों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10 लाख का चेक दिया
दिल्ली ( नेटवर्क 10 संवाददाता)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मिंटो ब्रिज हादसे में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले मृतक कुंदन सिंह जी की पत्नी द्वारा मनोनीत तारा सिंह जी के हाथों मृतक कुंदन सिंह जी के परिवार वालो को 10 लाख का चेक भिजवाया।
इस दौरान उन्होंने कहा मृतक कुंदन के अमूल्य जीवन की पैसों से भरपाई तो नही की जा सकती हैं फिर भी कुछ आर्थिक मदद इस पैसों से उनके परिवार को हो पाएगी । यही नहीं उन्होंने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए कहा,अगर भविष्य में इनके परिवार को किसी भी तरह की मदद की जरूरत होगी तो दिल्ली सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी ।
इस दौरान उत्तराखंड आप प्रभारी दिनेश मोहनिया व प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर भी मौजूद रहे ।
तारा सिंह ने चेक लेते हुए, मुख्यमंत्री केजरीवाल की तारीफ करते हुए कहा , उत्तराखंड सरकार को भी दिल्ली सरकार की तर्ज पर , प्राकृतिक आपदा में आहत हुए परिवारों की नैतिक, और आर्थिक तौर पर हरसंभव मदद करनी चाहिए, जैसे दिल्ली सरकार ने की । इस दौरान आप प्रदेश अध्यक्ष कलेर ने, अनिल बलूनी के उन दावों पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अब अनिल बलूनी का झूठ जनता के सामने आ गया और कहा ,मृतक कुंदन के परिवार को आर्थिक मदद दिल्ली सरकार की तरफ से दी गई ।
साथ मे आप प्रदेश कलेर ने उत्तराखंड सरकार से मांग की की अरविंद केजरीवाल की ही तरह उत्तराखंड सरकार भी प्रकार्तिक आपदा में किसी की मृत्यु होने पर हर परिवार को 10 लाख की मुआवजा राशि देने की घोषणा करे। प्रदेश अध्यक्ष कलेर ने ये भी कहा कि भविष्य में अगर, इस परिवार को किसी भी तरह की, कोई समस्या आती है तो दिल्ली सरकार हरसंभव मदद करने से गुरेज नहीं करेगी । आपको बता दें, मृतक कुंदन अपने परिवार में कमाने वाला अकेला था, जिसके दो बेटियां ,और एक बेटा है । दिल्ली सरकार की मदद मिलने के बाद, मृतक की पत्नी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शुक्रिया अदा किया ।