(समाचार एजेंसी ANI): ताजा खबर मिली है कि भारतीय नौ सेना ने खाड़ी देशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए अपने युद्धपोत तैयार कर दिए हैं। वाइस चीफ ऑफ नेवल स्टॉफ वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार ने बताया है कि खाड़ी देशों में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए इंडियन नेवी के 14 युद्धपोत तैयार हैं।
जिन युद्धपोतों को इस काम के लिए तैयार किया गया है उनमें से चार वेस्टर्न नेवल कमांड, चार ईस्टर्न नेवल कमांड और तीन साउदर्न नेवल कमांड के युद्धपोत हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के 37,336 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 26,167 लोगों का इलाज जारी है। 9950 लोग ठीक हो गए हैं और 1218 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 2293 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हो गई।
tweet of ashok kumar : We’ve kept 14 warships ready for this (evacuation from Gulf). 4 of them in Western Naval Command, 4 in Eastern Command&3 in the Southern Command. We have a number of warships ready (for evacuating Indian citizens from Gulf countries): Navy Vice Chief Vice Admiral G Ashok Kumar