देहरादून। संबलपुर(ओडिशा) में फिरौती के लिए व्यापारी का अपहरण करने वाले मुख्य आरोपित को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित देहरादून का ही रहने वाला है और अपहरण की पूरी साजिश उसी ने रची थी। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि 25 जुलाई को अधीक्षक संबलपुर, उड़ीसा ने फोन के जरिए सूचना दी थी कि उड़ीसा संबलपुर जिले के सासन थाना क्षेत्र से दस जुलाई 2020 को नामी कंस्ट्रक्शन कारोबारी और व्यापारी का चार व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया था। घटना में वांछित मुख्य आरोपित राजीव दुआ ने ही अपहरण की घटना का पूरा प्लान तैयार किया गया था।
आरोपित मूलरूप से जनपद देहरादून का ही रहने वाला है और वर्तमान में देहरादून में ही कहीं छुपा हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसओजी के सीओ दिनेश चंद्र ढौंडियाल के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए आरोपित की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, जिसके बाद उसे डोभाल चौक रायपुर से गिरफ्तार किया गया।