( नेटवर्क 10 संवाददाता ) : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर जिले में स्थित गांव के पंचायत भवन में लगभग 43 गायों को एक छोटे से बंद कमरे में रखे जाने से उनकी दम घुटने से मौत हो गई. जिला मजिस्ट्रेट डॉक्टर शरण मित्तल के मुताबिक इस मामले में एफआईआर दर्ज कर की गई है. इस मामले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा, यह दुर्भाग्य की बात है. मैंने कलेक्टर को मामले को देखने और कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है कई जानवरों को एक छोटी सी जगह में रखा गया था, इसलिए शायद घुटन से उनकी मौत हो गई. ये बात पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट हो जाएगी.
वहीं कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे. जिला मजिस्ट्रेट का कहना है कि मेदापर गांव के सरपंच ने पंचायत भवन में 60 मवेशियों को रखवाया था. इनमें से 43 की दम घुटने से मौत हो गई है और 17 को हमने बचा लिया है.
उन्होंने कहा, सरपंच में मवेशियों को उनके मालिकों से पूछे बिना ही पंचायत भवन में बंद कर दिया था. इस मामले में FIR दर्ज की गई है. पशुपालकों को उचित मुआवजा दिया जाएगा. वेटनरी डॉक्टर्स की एक गांव पहुंची है और बचाई गई गायों की जांच कर रही है.