खटीमा: उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा स्थित मेलाघाट गांव से नेपाल को सरकारी खाद की तस्करी की जा रही है. वर्तमान में भारत- नेपाल बॉर्डर को सील किया गया है. लेकिन खाद तस्कर धड़ल्ले से नेपाल को सरकारी खाद की तस्करी कर रहे हैं. वहीं, जाम बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के अधिकारी पुष्कर धामी ने खाद तस्करों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की बात कही है.
दरअसल, इंडो-नेपाल सीमा पर इन दिनों सरकारी खाद की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. मेलाघाट गांव के तस्कर मुनाफा कमाने के लिए सरकारी खाद की तस्करी नेपाल को कर रहे हैं. खाद की तस्करी की घटनाओं के बढ़ने के बावजूद भी पुलिस-प्रशासन तस्करों पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है. ऐसे में खाद तस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.
स्थानीय किसानों का आरोप है कि एक तरफ तो उन्हें खेती करने के लिए खाद नहीं मिल पाती है. वहीं दूसरी ओर खाद तस्कर धड़ल्ले से नेपाल को सरकारी खाद की तस्करी कर रहे हैं. वहीं, इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात एसएससी के अधिकारी पुष्कर धामी ने भी तस्करों द्वारा नेपाल को खाद सप्लाई करने की बात को स्वीकार किया है.
उन्होंने कहा कि स्थानीय तस्कर एसएसबी की गश्ती का समय जानते हैं. इसी का फायदा उठाकर तस्करी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही खाद तस्करों पर नकेल लगाई जाएगी.