राजधानी दिल्ली में लाल किले (Lal Quila-Red Fort) के सामने से फतेहपुरी मस्जिद (Fatehpuri Masjid) की तरफ जाने वाली सड़क का मुगल काल (Mughal Period) से इतिहास रहा है. कहा जाता है कि मुगल काल में इस सड़क की जगह एक छोटी सी नहर हुआ करती थी. जिसके दोनों तरफ पेड़ थे और उन्हीं के किनारे लोग बैठकर शाम के समय तरह-तरह के पकवानों का आनंद लेते थे.
नहर में उभरती थी चांद की खूबसूरत छवि
इतना ही नहीं पूर्णिमा के दिन नहर में चांद की ऐसी छवि उभरती थी कि इस इलाके को चांदनी चौक (Chandni Chowk) का नाम दे दिया गया. जैसे-जैसे दशक बीतते गए, ये इतिहास भी पन्नों में दर्ज होकर रह गया. लेकिन अब दिल्ली सरकार इस पूरे इलाके को पुनर्जीवित करने जा रही है.
दिल्ली सरकार ने साल 2018 में शाहजहानाबाद री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत चांदनी चौक इलाके की रूपरेखा को बदलने के लिए एक खास प्लान को मंजूरी दी थी. चांदनी चौक की पुनर्विकास योजना के तहत लाल किले से फतेहपुरी मस्जिद तक की डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर विकास कार्य चलाया जा रहा है. व्यापारिक महत्व रखने वाले इस भीड़भाड़ वाले इलाके में हमेशा से ट्रैफिक की समस्या रही है.
अब चांदनी चौक की सड़कें दिखेंगी सुंदर
जगह-जगह पर आपको बिजली के तार और टूटी हुई पाइप-लाइन दिखाई पड़ती थी. लेकिन अब बिजली के तार, पाइप-लाइन, सीवर.. ये सब सड़क के नीचे दबा दिए गए हैं और आपको सिर्फ ऊपर एक सुंदर सी लाल सड़क दिखाई पड़ती है. इस पूरे प्रोजेक्ट पर दिल्ली सरकार करीब 65 करोड़ रुपये खर्च कर रही थी, लेकिन फिलहाल ये लागत 90 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी है.
लाल किले के सामने बनी इस नई सड़क पर किसी भी प्रकार के वाहनों को एंट्री नहीं मिलेगी. अगर कोई वाहन प्रतिबंधित इलाके में जाता है, तो उसपर 50 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि बाहर से जो टूरिस्ट दिल्ली आएंगे वह अपने वाहनों को कहां खड़ा करेंगे.
ऐसे दूर होगी पार्किंग की समस्या
ट्रैफिक की समस्या चांदनी चौक इलाके में हमेशा से रही है. भीड़ इतनी होती है कि पैर रखने की जगह नहीं मिलती. ऐसे में वाहनों का तो जिक्र भी मत करिए, लेकिन भविष्य में यह पार्किंग की समस्या हल होने जा रही है.
चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक 8 मंजिला पार्किंग बनाई जा रही है, जहां पर करीब 2200 कार और 80 बस पार्क की जा सकेंगी. इस बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण एनडीएमसी और Omaxe बिल्डर्स PPP मॉडल के तहत कर रहे हैं. जब इस प्रोजेक्ट के मॉडल पर नजर डालेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे, क्योंकि भविष्य में चांदनी चौक पूरी तरह से बदलने जा रहा है.