हल्द्वानी. (नेटवर्क 10 संवाददाता ): जिला प्रशासन और आबकारी विभाग ने बुधवार को पांच करोड़ रुपए की शराब का नष्ट किया. नष्ट की गई शराब के सैंपल फेल हो गए थे. जिसे बाद जिला प्रशासन और आबकारी विभाग शराब को नष्ट करने का निर्णय लिया. जानकारी के मुताबिक, एक बड़े शराब कारोबारियों की करीब 10 हजार अंग्रेजी शराब की पेटियां पिछले तीन सालों से गोदाम में पड़ी हुई थी, ये शराब सेवन योग्य नहीं थी. जिसके बाद जिला अधिकारी ने शराब को नष्ट करने का निर्णय लिया.
उप जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि तीन साल पहले शराब कारोबारी का लाइसेंस निरस्त किया गया था. जिसकी करीब पांच करोड़ रुपए की अंग्रेजी शराब सरकारी गोदाम में पड़ी थी. तीन साल बाद शराब का सैंपल राज्य लैंब में भेजा गया था. जांच में सैंपल फेल हो गया था. सैंपल फेल होने के बाद जिलाधिकारी के अध्यक्षता में एक समीति गठित की गई है. समिति ने जेसीबी और बुलडोजर के जरिए करीब पांच करोड़ रुपए की शराब को नष्ट कर दिया.