पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर, लोगों ने निर्माणदायी संस्था के खिलाफ किया प्रदर्शन

टिहरी: जिले के नरेंद्र नगर विकासखंड में लगातार पहाड़ी से बोल्डर गिर रहे हैं. जिसके चलते लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में खाड़ी के लोगों ने एनएच- 94 पर पहाड़ी से बोल्डर गिरने से बीआरओ के खिलाफ हंगामा किया. साथ ही आमसेरा में स्थापित ऑल वेदर रोड निर्माण के भारत कंपनी के मिक्सिंग और क्रेशर प्लांट में प्रदर्शन करते हुए बंद कराया.

बता दें कि खाड़ी क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों का कहना है कि बाजार के ऊपर रोड निर्माण के दौरान चट्टान हिलने से पत्थर गिर रहे हैं. जिससे कई घरों को खतरा बना हुआ है. साथ ही किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों का कहना है कि बुरी तर से हिल चुकी चट्टान का ट्रीटमेंट किया जाना चाहिए. जिससे लोगों को खतरा पैदा न हो सके.

गौर हो कि बुधवार को इसी चट्टान से एक भारी बोल्डर खाड़ी बाजार में गिरे थे. जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिससे गुस्साए लोगों ने बीआरओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को चट्टान के ट्रीटमेंट करने का आश्वासन दिया. एक दिन बीत जाने के बाद भी बीआरओ द्वारा ट्रीटमेंट करने के लिए कोई कर्मचारी और मजदूर नहीं पहुंचा. इसी मांग को लेकर के खाड़ी क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने आमसेरा में ऑल वेदर रोड कंपनी के मिक्सिंग और क्रेशर प्लांट को बंद करा दिया. साथ ही खाड़ी में पुल का निर्माण भी बंद करा दिया. आंदोलनकारियों ने मांग पूरी न होने पर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने की चेतावनी दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *