खस्ताहाल सड़क पर गड्ढे बने लोगों के लिए मुसीबत

हल्द्वानी.  (नेटवर्क 10 टीवी ): इन दिनों बारिश के चलते हल्द्वानी के कई ग्रामीण इलाकों में समस्या पैदा हो गई है. वहीं बच्चीधर्मा से मोटाहल्दू हाईवे को जोड़ने वाला लिंक मार्ग पूरी क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही आए दिन हादसे हो रहे हैं. लिंक मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के चलते ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है. ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक से क्षतिग्रस्त मार्ग को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है.

बता दें कि बच्चीधर्मा से मोटाहल्दू को जोड़ने वाला लिंक मार्ग बरसात के चलते कई जगह खस्ताहाल हो गया है. इस लिंक मार्ग से कई आंतरिक सड़कें और गांव भी जुड़े हुए हैं. जबकि, इस सड़क से रोजाना दर्जनों बड़े और छोटे वाहन भी गुजरते हैं. साथ ही इससे लगती हुई कई छोटी औद्योगिक फैक्ट्रियां भी हैं, लेकिन यह मार्ग बरसात के चलते पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं. यहां तक की लोगों का घर से निकलना भी दूभर हो गया है. सड़क की हालत को देखकर स्थानीय लोगों में खासा रोष है.

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि मार्ग पिछले 5 सालों से जर्जर है. हर बार मार्ग को रिपेयर किया जाता है, लेकिन बरसात में हालात जस के तस बने रहते हैं. लोगों का कहना है कि वे इस संदर्भ में विधायक और अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं. इसके बावजूद सड़क को दुरुस्त करने की दिशा में कोई कार्य नहीं किया जा रहा है. जिससे गुस्साए लोगों ने अब उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि सड़क का जल्द निर्माण नहीं हुआ तो यहां से गुजरने वाले सभी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *