पिथौरागढ़: खेल मंत्री रेखा आर्या ने धारचूला नगर पालिका और मुनस्यारी नगर पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान रोड शो में भी खेल मंत्री ने हिस्सा लिया। उन्होंने व्यापारी व अन्य आम लोगों से भाजपा प्रत्याशी बेला शर्मा को जिताने की अपील की। रोड शो के बाद आयोजित जनसभा में खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश जाकर धारचूला को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने में अहम योगदान दिया है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि धारचूला के व्यापारियों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कोरोना काल के दौरान धारचूला के हजारों व्यापारियों का चीन से व्यापार बंद होने के मामले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष तक पहुंचाने का आश्वासन भी दिया।इसके बाद खेल मंत्री रेखा आर्य ने मुनस्यारी पहुंचकर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी सत्यवान सिंह निखुर्पा के समर्थन में जनसभा की। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी की जीत से यहां ट्रिपल इंजन की सरकार बन जाएगी और तेजी से विकास होगा। इस अवसर पर धारचूला ब्लॉक अध्यक्ष धन सिंह धामी, प्रभारी महिमन कन्याल, मनोज सामंत, रूद्र पंडा, अशोक नाबियाल आदि मौजूद रहे।