हल्द्वानी (नेटवर्क 10 टीवी ): जिले में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत प्रथम और दूसरे चरण में हुए साक्षात्कार के तहत 17 प्रवासियों समेत 91 लोगों को रोजगार से जोड़ने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. इस योजना के तहत लोग छोटी दुकान के साथ पशुपालन, कृषि, मुर्गी पालन सहित कई यूनिटों को लगा सकेंगे. योजना के तहत लाभार्थियों को 10 लाख रुपए तक उपलब्ध कराये जा रहे हैं, जिसमें 15 से 20 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी.
जिला उद्योग के महाप्रबंधक विपिन कुमार के अनुसार, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. प्रथम और दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों के बाद साक्षात्कार किए गया, जिसके बाद प्रथम चरण में 44 लाभार्थियों को जबकि दूसरे चरण में 47 लोगों को ऋण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है. अभी तक हुए साक्षात्कार में 17 प्रवासियों को भी लोन दिया गया है.
मुख्यमंत्री स्वरोजगार के तहत नैनीताल जनपद में 125 लाभार्थियों को लोन उपलब्ध कराया जाना था, जिसमें से 91 लोगों को रोजगार से जोड़ने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. अभी भी जिला उद्योग केंद्र के पास आवेदन आ रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जा सके.
विपिन कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत स्थानीय लोगों को रोजगार से जुड़ने के साथ-साथ पहाड़ से हो रहे पलायन को रोकना सरकार का मुख्य लक्ष्य है. लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. लोन मिलने के बाद लाभार्थी अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं. यही नहीं, नैनीताल जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों के लिए 20% सब्सिडी उपलब्ध है, जबकि, मैदानी क्षेत्रों के लिए 15% की सब्सिडी है.