लोहाघाट (चम्पावत) ( नेटवर्क 10 संवाददाता ) : नगर के एक क्वारंटाइन सेंटर में जुआ खेलते और शराब पीते पकड़े गए प्रवासियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को क्वारंटाइन सेंटर में लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज में इन लोगों की तस्वीर सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर सेंटरों में नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
शनिवार को हरकत में आई पुलिस ने छह युवकों के खिलाफ लोहाघाट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष हेमंत कठैत ने बताया अमित राम (30) पुत्र नारायण राम निवासी थुवा मेहरा, विनोद राम (35) पुत्र स्व. जोगा राम, थुवा मेहरा, मनोज चंद्र (21) पुत्र उदय चंद निवासी डुंगरा लेटी, संजय चंद (22) पुत्र चंद्री चंद निवासी डुंगरा लेटी, संतोष सामंत (27) पुत्र प्रेम सिंह निवासी लुपड़ा, बसंत बल्लभ (35) पुत्र गोपाल दास निवासी ग्वीनाड़ा के खिलाफलोहाघाट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ये सभी लोग नगर पंचायत बारात घर में बने क्वारंटाइन सेंटर में नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188/ 259 /269, 51 बी आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।