( नेटवर्क 10 संवाददाता ) : राजस्थान में सियासी संकट (Rajasthan Political Crisis) और फोन टैपिंग के मामले में कांग्रेस के केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर आरोपों के बीच भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राज्य की कांग्रेस सरकार से कुछ प्रश्न पूछे हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस का ड्रामा-झूठ, षडयंत्र और फरेब का कॉकटेल है. जब 2018 में कांग्रेस की सरकार बन रही थी तब 2 गुटों में लड़ाई चल रही थी. ये कौन बनेगा मुख्यमंत्री की लड़ाई थी. राजस्थान की सरकार 2018 में बनी, अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) जी मुख्यमंत्री बनें, उसके बाद एक कोल्ड वॉर की स्थिति कांग्रेस पार्टी की सरकार में बनी रही. घर की लड़ाई सड़क तक आई, फिर हाईकमान और फिर हाईकोर्ट तक चली गई है.
पार्टी ने आरोप लगाया कि फेयरमाउंट होटल कंटोनमेंट ज़ोन में है और वहां कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग नहीं बरती जा रही है. कोरोना के लिए निर्धारित मापदंडों की धज्जियां कांग्रेस के विधायक उड़ा रहे हैं. सामूहिक भोजन, पूल साइड पार्टी साफ दिखाई दे रही हैं. राज्य में आरोप बनाम प्रत्यक्ष की लड़ाई है. वो हमारे ऊपर आरोप लगा रहे हैं और मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच पिछले 18 महीने से बात नहीं हो रही थी ये प्रत्यक्ष दिख रहा है.
बीजेपी के राजस्थान सरकार से सवाल-
1.क्या फ़ोन टेप्पिंग किया गया?
2.क्या आधिकारिक रूप से फोन टैपिंग किया गया?/ क्या ये संवेदनशील और कानूनी पहलू है.
3. फोन टैपिंग के लिए sop फॉलो किया गया?
4. क्या राजस्थान की सरकार खुद को बचाने के लिए गैरसंवैधानिक हथकंडा अपनाया?
5. क्या राजस्थान में किसी भी या प्रत्येक आदमी के फोन टैप हो रहे हैं क्या?
6. क्या आज राजस्थान में अप्रत्यक्ष रूप से इमरजेंसी की सिचुएशन नहीं पैदा हो गई है.
बीजेपी की मांग-
1.राजस्थान की सरकार और मुख्यमंत्री दें क्योंकि ये एक संवैधानिक विषय है।
2. बीजेपी मांग करती है कि इसकी जांच तत्काल सीबीआई से कराई जाए.