कॉर्बेट में तैयार हो रहा देश का सबसे बड़ा वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर

रामनगर ( नेटवर्क 10 संवाददाता ) : कॉर्बेट पार्क में 30 हेक्टेयर जमीन पर प्रदेश का सबसे बड़ा वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर बनने जा रहा है. ऐसे में इस रेस्क्यू सेंटर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. जिससे घायल वन्यजीवों को यहां पूरा उपचार मिल सकेगा और ये रेस्क्यू सेंटर देश में बने सभी रेस्क्यू सेंटर्स में से सबसे बड़ा होगा. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में घायल वन्य जीवों के उपचार और उनकी देख-रेख के लिए देश का सबसे बड़ा रेस्क्यू सेंटर बन रहा है. बता दें कि दो साल पहले कॉर्बेट भ्रमण पर आए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने ढेला रेज में वन्य जीवों के उपचार के लिए रेस्क्यू सेंटर बनाने की घोषणा की थी. जिसके लिए पिछले साल कॉर्बेट को चार करोड़ रुपये आवंटित हो गए थे. जिसके बाद से इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया.

इस रेस्क्यू सेंटर में घायल वन्यजीवों के उपचार के साथ-साथ जब तक वे सही नहीं होते तब तक उनके रहने के लिए बाड़ा भी बनाया जा रहा है. जानकारी देते हुए कॉर्बेट की उपनिदेशक कल्याणी ने बताया कि ये रेस्क्यू सेंटर सबसे बड़े क्षेत्रफल में बनाया जा रहा है. जिसका कार्य 2021 मार्च तक पूर्ण होने की संभावना है. वहीं, उपनिदेशक ने बताया कि इस रेस्क्यू सेंटर में वेटनरी डॉक्टरों के साथ ही फार्मेसिस्ट की टीम भी तैनात रहेगी. इससे पहले अभी तक के घायल वन्यजीवों को हल्द्वानी के काठगोदाम और हरिद्वार के रेस्क्यू सेंटर में रखा जा रहा है.

इस तरह सीटीआर में यह पहला रेस्क्यू सेंटर होगा, जो इतने बड़े क्षेत्रफल में बनाया जा रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में वन्य जीवों के बीच संघर्ष में घायल जानवर को समय रहते उपचार मिल सकेगा और उनके मौत के आंकड़ों में भी कमी आ सकेगी. साथ ही बनने के बाद यह देश का सबसे बड़ा रेस्क्यू सेंटर होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *