ANM सेंटर में दो साल से नहीं है कर्मचारी तैनात, लोग परेशान

(नेटवर्क 10 संवाददाता ): कालसी के ग्राम पंचायत दोहा के मटियावा गांव में पिछले दो सालों से एएनएम सेंटर पर एक भी कर्मचारियों तैनात नहीं है. जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. वहीं ग्राम प्रधान ने जिलाअधिकारी को पत्र भेजकर गांव में एएनएम सेंटर में कर्मचारी के तैनाती की मांग की है.

बता दें कि मटियाला गांव में एएनएम सेंटर में विभाग ने बीते दो सालों से किसी भी कर्मचारी को तैनात नहीं की है. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते गांव में किसी को मामूली चोट आने पर लगभग 20 से 50 किमी की दूर नापनी पड़ती है. ग्राम प्रधान मिजान दास ने बताया कि कई बार विभागीय अधिकारियों को लिखित रूप में इस संबंध में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन विभागीय अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

वगीं ग्राम प्रधान ने जिला अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है. साथ ही जल्द एएनएम सेंटर में कर्मचारी तैनात करने की मांग की है. वहीं समाज सेवी संजीव चौहान ने बताया कि मटियावा गांव में एएनएम सेंटर में बीते दो सालों से स्वास्थ्य विभाग का कोई भी कर्मचारी तैनात नहीं है. कई बार उच्च अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इस संबंध में अवगत भी करवाया गया, लेकिन समस्या जस की तस बनी है. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *