टिहरी (नेटवर्क 10 संवाददाता ) : प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अभी तक प्रदेश में कुल 3 हजार 686 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं अब टिहरी में एक नया मामला सामने आया है. पंजाब से लौट रही बारात में कार ड्राइवर कोरोना संक्रमित पाया गया. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन समेत 41 लोगों को क्वारंटाइन किया गया.
बता दें कि पंजाब से बारात लेकर टिहरी पहुंचा कार ड्राइवर कोरोना संक्रमित पाया गया. इसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी के सैंपल ले रही है. दरअसल, 12 जुलाई को पंजाब के पटियाला से बारात लेकर टिहरी के अंजनीसैंण पहुंचे बारातियों का ऋषिकेश मुनिकीरेति में कोरोना टेस्ट किया गया. इसमें से कार ड्राइवर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे नर्सिंग कॉलेज टिहरी के कोरोना आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया. वहीं कार ड्राइवर के संपर्क में आए करीब 40 बारातियों को भी क्वारंटाइन किया गया. इसमें दूल्हा और दुल्हन भी शामिल हैं.
गौर हो कि टिहरी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन लोगों को नई टिहरी चंबा और ऋषिकेश में क्वारंटाइन किया है. जहां सभी का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. सैंपल रिपोर्ट आने के बाद इन्हें आइसोलेट करने की प्रक्रिया की जाएगी. क्वारंटाइन किए गए बारातियों में से किसी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो उनकी भी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री निकाली जाएगी और सैंपलिंग की जाएगी, जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. फिलहाल क्वारंटाइन किए गए बारातियों का स्वास्थ्य ठीक है. किसी में कोरोना के संदिग्ध लक्षण नहीं है.