देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात का समय मांग रहे बेरोजगारों को आखिरकार सीएम धामी ने मुलाकात की, इस दौरान सी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने बेरोजगारों ने सबसे बड़ी मांग उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती में उम्रसीमा बढ़ाने को लेकर कहा है, इस दौरान सीएम धामी ने वहां पर मौजूद गृह सचिव शैलेष बगोली को बेरोजगारों की फाइल पकड़ा दी, सीएम धामी ने बेरोजगारों की मांगों को गौर से सुना, सीएम ने शैलेष बगोली को इस पर जल्द फैसला लेने को कहा है।
बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के समक्ष उन्होंने कहा कि साल 2014 के बाद 2022 में पूरे 8 साल उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल की भर्ती आई थी, लेकिन उस भर्ती में एक लाख के करीब युवाओं ने फॉर्म नहीं भर सके थे क्योंकि आयु सीमा सिर्फ 18 से 22 वर्ष आवेदन के लिए मांगी गई थी, और ऐसे में अब आयोग को फिर 2000 पुलिस कांस्टेबल का अधियाचन जा चुका है, बेरोजगार चाहते हैं कि उन्हें इस भर्ती में मौका मिले और आयु सीमा 18 से 28 वर्ष की जाए, राम कंडवाल ने कहा कि हम हर साल आयुसीमा बढ़ाने के लिए नहीं कह रहे हैं बल्कि सिर्फ एक बार उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल में आयुसीमा बढ़ाई जाए।
उधर सीएम धामी ने बेरोजगारों की मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है, राम कंडवाल ने कहा कि इसके लिए उन्होंने सीएम धामी के समक्ष फॉरेस्ट गार्ड आयु सीमा, ऊर्जा विभाग में टीजी2 और जेई की भर्ती निकालना और असिस्टेंट भर्ती परीक्षा में एपीआई को हटाने की मांग भी रखी है। इस दौरान सचिन पुरोहित, विनोद पुरोहित भी मौजूद रहे।