गूगल ने हटाए 11 खतरनाक जिद्दी ऐप्स, लगाता है आपके अकाउंट में सेंध?

( नेटवर्क 10 संवाददाता ): स्मार्टफोन के जरिए लोगों को चूना लगाने के लिए हैकर्स (Hackers) नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं. गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर ऐसे कई ऐप्स मौजूद रहते हैं जिनके जरिए हैकर्स यूजर्स के स्मार्टफोन में सेंध लगाते हैं. गूगल समय-समय पर इन संदिग्ध ऐप्स को हटाता रहता है और उन पर बैन लगा देता है.

गूगल ने हटाए 11 खतरनाक जिद्दी ऐप्स

इसी क्रम में हाल ही में गूगल ने ऐसे 11 खतरनाक ऐप्स (Apps) को प्ले स्टोर से हटा दिया है जिनके जरिए हैकर्स यूजर्स की अनुमति के बिना ही उन्हें प्रीमियम सर्विसेज के लिए सब्सक्राइब करा देते हैं. एंड्रॉइड ऐप को निशाना बनाना वाला यह खास मैलवेयर सीधे यूजर्स के अकाउंट में बड़ी सेंध लगा सकता है जिससे कभी-कभी क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पैसे भी कट सकते हैं और यूजर्स को पता भी नहीं चलता.

इन ऐप्स की लिस्ट यहां दी जा रही है. यदि आपके फोन में भी ये ऐप्स अब तक मौजूद हैं तो आप इन्हें फौरन डिलीट कर दें-

  • Cheery Message (दो अलग-अलग रूप)

  • Relaxation Message

  • Memory Game

  • Loving Message

  • Friend SMS

  • Contact Message

  • Compress Image

  • App Locker

  • Recover File

  • Remind Alarm – Alarm & Timer & Stopwatch App

साल 2017 से थी इन पर गूगल की नज़र

जानकारी के मुताबिक, ये सभी ऐप्स जोकर मैलवेयर (Joker Malware) से इन्फेक्टेड हैं, जिन्हें गूगल साल 2017 से ट्रैक कर रहा है. ये ऐप्स बड़े लंबे समय से गूगल की प्ले प्रोटेक्शन की नज़रों से बचते रहे हैं और यूजर्स के मोबाइल में लगभग 5 लाख बार इंस्टॉल हो चुके हैं. अब यूजर्स को भी यही सलाह दी गई है कि वे भी जल्द से जल्द अपने स्मार्टफोन से इन ऐप्स को डिलीट कर दें. बता दें कि इस साल की शुरुआत में गूगल ने ऐसे 1,700 ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया था. वे सभी ऐप्स भी जोकर मैलवेयर से इन्फेक्टेड थे.

कैसे लगाता है जोकर मैलवेयर आपके अकाउंट में सेंध?

कई बार ऐप इस्तेमाल करते समय हमें अचानक स्क्रीन पर एड नज़र आते हैं जिन्हें हम अनजाने में क्लिक कर देते हैं, जिसके बाद यह मैलवेयर खुद एक्टिव हो जाता है. और मैलवेयर यूजर्स के SMS को एक्सेस कर सकेगा. इस तरह से OTP की जरिए होने वाली पेमेंट यूजर्स की जानकारी के बिना ट्रांजैक्शन हो जाएंगे और यूजर्स को पता भी नहीं चलता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *