(नेटवर्क 10 संवाददाता ): जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले में नियंत्रण रेखा साथ सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है. इस दौरान सेना ने दो घुसपैठियों को मार गिराया है. मामला कुपवाड़ा जिले के नौगाम सैक्टर के हंदवाड़ा (Handwara) का है, ये नॉर्थ कश्मीर (North Kashmir) का हिस्सा है. सेना के एक अधिकारी (Army Officer) ने बयान में कहा कि अलर्ट सैनिकों ने आज सुबह ही LoC के नजदीक टुटमार गली इलाके (Tootmar Gali area) में संदिग्ध हरकत देखी. इस दौरान सीमा पार करने की कोशिश के दौरान दो घुसपैठियों को मार गिराया गया है. इनके पास से 2 एके-47 और अन्य हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं. घटना के बाद से इलाके में ऑपरेशन जारी है.