प्रत्येक ब्लॉक में 2 अटल आदर्श इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलेंगे: अरविंद पांडे

प्रतापनगर (नेटवर्क 10 संवाददाता ): शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने प्रतापनगर के रजा खेत ओखला खाल इंटर कॉलेज में आयोजित हरेला कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने उत्तराखंड शिक्षा में सुधार लाने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में 2 अटल आदर्श इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की बात कही. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की है. आगे जरूरत पड़ने पर और भी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी और इनका मानदेय भी बढ़ाया जाएगा.

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने हरेला कार्यक्रम के चलते कई जगहों पर पौधारोपण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी में हमें स्वस्थ रहने के लिए प्रति व्यक्ति को पेड़ लगाना अनिवार्य है. स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ वातावरण व प्रदेश का हरा भरा होना आवश्यक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *