भोपाल, (नेटवर्क 10 राज्य ब्यूरो) : दिल्ली से लेकर भोपाल तक कई दौर की बैठकों के बाद भी मप्र के मंत्रियों को विभागों के बंटवारे पर माथापच्ची जारी है। दो जुलाई को हुए मंत्रिमंडल विस्तार के छठवें दिन भी 28 नए मंत्रियों को विभागों के आवंटन को लेकर असमंजस बरकरार रहा। उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से कहा, ‘सारे विभाग मुख्यमंत्री में निहित होते हैं। मैं सारे विभागों का मंत्री हूं और सब काम सुचारू चल रहे हैं। कल (गुरुवार) को कैबिनेट बैठक है। सब हो जाएगा।’ इधर, कांग्रेस ने सरकार की इस स्थिति को लेकर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कभी इतने कमजोर नहीं दिखे कि विभाग का बंटवारा तक न कर पाएं।
शिवराज बोले, ‘मैं सभी विभागों का मंत्री, कल कैबिनेट बैठक है, सब हो जाएगा’
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के उक्त बयान के मायने यह निकाले जा रहे हैं कि अब भी विभागों के बंटवारे की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है। जबकि मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ बैठक के बाद संकेत दिए गए थे कि बुधवार को विभागों का आवंटन हो जाएगा। ज्ञात हो कि गत गुरुवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होने के बाद संभावना जताई जा रही थी कि दो-तीन दिन में मंत्रियों को विभाग बांट दिए जाएंगे और विधिवत कामकाज प्रारंभ हो जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार और सोमवार को विभागों के बंटवारे को लेकर नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, पार्टी उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकातें की थीं। ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी इस दौरान उनकी चर्चा हुई। सूत्रों का कहना है कि सिंधिया समर्थक मंत्रियों के लिए बड़े विभागों की मांग रखी गई है। उपचुनाव की परिस्थिति को देखते हुए केंद्र से लेकर प्रदेश भाजपा संगठन के स्तर पर मंथन का दौर चला, लेकिन आमराय नहीं बन पा रही है।
बड़े विभागों पर दावा छोड़ने तैयार नहीं सिंधिया समर्थक
माना जा रहा है कि सिंधिया समर्थक बड़े विभागों पर दावा छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। वहीं, मुख्यमंत्री भाजपा के वरिष्ठ मंत्रियों को कुछ महत्वपूर्ण विभाग उनके अनुभव के आधार पर देना चाहते हैं। इसी मुद्दे पर पेंच फंसा हुआ है। अब अंतिम निर्णय लेने के लिए एक बार फिर केंद्रीय संगठन से संवाद किया जा रहा है।
कैबिनेट बैठक का समय बदला
विभागों के बंटवारे की कवायद के बीच राज्य सरकार ने गुरवार को होने वाली कैबिनेट बैठक का समय फिर बदल दिया है। मंत्रियों को जो सूचना भेजी गई थी, उसके मुताबिक बैठक सुबह साढ़े दस बजे से होनी थी, लेकिन इसे अब बढ़ाकर शाम पांच बजे कर दिया गया है। संभवत: इसके पहले विभागों का बंटवारा हो सकता है।