पिथौरागढ़ (नेटवर्क 10 संवाददाता ): धारचूला के विधायक हरीश धामी पर बीआरओ के जेई द्वारा मुकदमा दर्ज करने का मामला तूल पकड़ने लगा है. मुनस्यारी में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर बीआरओ के खिलाफ प्रदर्शन किया. बता दें, बीते रोज भूस्खलन से बंद पड़े जौलजीबी मुनस्यारी मोटरमार्ग को विधायक हरीश धामी ने अपने संसाधनों से खुलवाया, जिसको लेकर सड़क का जिम्मा संभाल रहे बीआरओ के अधिकारी और विधायक हरीश धामी के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई. विवाद काफी बढ़ जाने के बाद बीआरओ और विधायक ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है.
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि विधायक ने जनता की समस्याओं को देखते हुए खुद के संसाधनों से सड़क को खुलवाया, मगर बीआरओ ने तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाते हुए विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया. जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एनएसयूआई ने मुकदमा वापस न लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
दरअसल, शुक्रवार को जौलजीबी-मुनस्यारी मोटरमार्ग भूस्खलन के कारण बंद हो गया था. जिसके बाद शनिवार तक बीआरओ मार्ग को नहीं खोल पाया और रविवार को छुट्टी होने का हवाला देने लगा. जिसके बाद विधायक हरीश धामी ने अपने संसाधनों से रविवार को सड़क खोल दी. जिसे लेकर बीआरओ और विधायक हरीश धामी आमने-सामने आ गए. विवाद बढ़ने पर बीआरओ और विधायक ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है.